Hindi News
अप्रैल के पहले हफ्ते में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई दूसरे देशों के साथ भारतीय सामानों के आयात पर 26 फीसद पारस्परिक टैरिफ लगाया था. हालांकि, फार्मास्यूटिकल्स यानी दवाओं को इससे बाहर रखा था, जिससे भारत ने राहत की सांस ली थी.
हालांकि, यह खुशी ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाई क्योंकि ट्रंप ने 9 अप्रैल को ऐलान किया है कि हम जल्द ही दवाइयों पर भारी टैरिफ लगाने जा रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि उनका मकसद घरेलू दवा इंडस्ट्री को बढ़ावा देना है.